हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 187 पदों पर होगी भर्ती 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स को मिलेगा मौका सैलरी 64 हजार तक |
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने ग्रुप C के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, ड्राइवर, प्यून सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं | आवेदन प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी गई है, यदि आप पात्रता रखते है तो अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन :- ऑनलाइन आवेदन |
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 30 नबम्वर 2024
* आवेदन की अंतिम तारिक :- 31 दिसंबर 2024
2. भर्ती के लिये रिक्त पद व संख्या :
* क्लर्क: 63 रिक्त पद |
* स्टेनोग्राफर ग्रेड-III: 52 रिक्त पद |
* ड्राइवर: 6 रिक्त पद |
* प्यून (चपरासी/चौकीदार/सफाई कर्मचारी): 66 रिक्त पद |
3. आवेदन शुल्क:
• जनरल: ₹347.92/-
* एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस,पीडब्ल्यूडी (केवल हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवार): ₹197.92/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें