सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में रिक्त पदो की पूर्ति हेतु नोटीफिकेशन जारी |
सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिला गुणा में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिये क्लीनिकल मनोचिकित्सक,सीनियर प्रोस्थेटिस्ट, सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट,श्रवण सहायक व अन्य पदों की पूर्ति हेतु पात्र आवेदकों से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन :- ऑफलाइन आवेदन |
* आवेदन शुरू होने की तरीक :- 02 दिसंबर 2024
* आवेदन की अंतिम तारिक :- 16 दिसंबर 2024
2. भर्ती के रिक्त पद :
* क्लीनिकल मनोचिकित्सक
* सीनियर प्रोस्थेटिस्ट
* सीनियर स्पीच थेरेपिस्ट
* श्रवण सहायक
* गतिशीलता प्रशिक्षक
* बहुउद्देश्यीय पुनर्वास कार्यकर्ता
* सह कम्प्यूटर सहायक
* ट्रांस-डिसिप्लिनरी विशेष शिक्षक
* प्रारंभिक उपचार थेरेपिस्ट
* केयर गिवर
* एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
* चौकीदार
3. आवेदन शुल्क:
* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य: ₹0/-
* एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी: ₹0/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम व 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
5. शैक्षिक अर्हताये :
* उम्मीदवार को पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए |
6. वेतन :
* उमीदवार को 10,000 से 25,000 रुपये प्रति माह ( पोस्ट के अनुसार वेतन भिन्न रहेगा ) दी जायेगी |
7. सिलेक्शन :
* उम्मीदवारों का प्राप्त अंकों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा |
8. आवेदन कैसे करें :
उम्मीदवार से केवल ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे आवेदन स्वयं या पोस्ट से ऑफलाइन आवेदन कार्यालय पाते पर भिजबा सकते है, आवेदन पत्र 16 दिसंबर 2024 शाम 5:00 बजे से पहले भेजना चाहिये |
कार्यालय का पता :
कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला गुना (डीडीआरसी भवन), पुलिस लाइन, केन्ट थाने के पीछे, तह. गुना,
महत्वपूर्ण लिंक:
ऑफलाइन फ्रॉम व नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियाल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें