पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCOIL) भर्ती नोटीफिकेशन जारी ST/SC नि:शुल्क आवेदन |
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCOIL) ने ऑफिसर ट्रेनिंग से लेकर पीआर के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार यदि शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन :- ऑनलाइन आवेदन |
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 04 दिसंबर 2024
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 24 दिसंबर 2024
2. भर्ती के रिक्त पद व संख्या |
* ऑफिसर ट्रेनी : 14 पद
* सोशल मैनेजमेंट : 15 पद
* एचआर : 35 पद
* एचआर CTUIL : 2 पद
* पीआर : 7 पद
3. आवेदन शुल्क:
* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य :- ₹500/-
* एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी :- ₹0/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा:
* आयु 18 से कम व आयु 28 से अधिक नहीं होनी चाहिये |
* आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी |
5. शैक्षिक अर्हताये :
* UGC NET दिसंबर 2024 वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए |
* संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा या कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा या एमबीए इन एचआर डिग्री इनमें से कोई एक शैक्षिक अर्हताये है आपके पास होनी चाहिए |
6. वेतन :
* ट्रेनिंग पूर्ण होने के बाद ₹50,000 से ₹1,60,000 प्रति माह मिलेगी वेतन दिया जायेगा |
7. सिलेक्शन :
* सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर क्वालिफिकेशन में प्राप्त परसेंटेज के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा |
8. आवेदन कैसे करे :
* उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं आवश्यकता अनुसार डॉक्यूमेंट की फोटो निर्धारित के भी के मापदंड अनुसार अपलोड करना होगा |
महत्वपूर्ण लिंक:
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें