Breaking News

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विभिन्न पदों पर निकली भर्ती 2025 |

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला रतलाम (म.प्र.) मे लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत असिस्टेंट एवं कार्यालयीन स्टॉफ, कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए संविदा आधार हेतु इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है | 

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे विभिन्न पदों पर निकली भर्ती 2025 |

1. महत्वपूर्ण तारिक: 

* आवेदन प्रकार :- ऑफलाइन आवेदन | 

* आवेदन शुरू :- 28 जनवरी 2024 

* आवेदन अंतिम तारीख :- 28 फरवरी 2024 

2. रिक्त पद व संख्या:

* कार्यालय सहायक:- 01 पद 

* रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर:- 01 पद 

* कार्यालय भृत्य:- 01 पद 

3. आवेदन शुल्क:

 • जनरल/OBC/EWS :- ₹0 ( नि:शुल्क )

* ST/SC :- ₹0 ( नि:शुल्क )

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा:

* अभ्यर्थी तीनों पद हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा तथा आवेदन पत्र में अपने पद की वरीयता प्रदर्शित करनी होगी। आवेदक की दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना आवश्यक |

5. शैक्षिक योग्यता:

* कार्यालय सहायक/क्लर्क के लिए योग्यता:-

- शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता स्नातक उत्तीर्ण,

- बुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग, कौशल और डेटा फीड करने के लिए कम्प्यूटर संचालन कौशल की क्षमता,

- अच्छी टाईपिंग गति की प्रवीणता के साथ याचिका की उचित सेटिंग का ज्ञान,

- डिक्टेशन, प्राप्त करने तथा न्यायालयों में सही ढंग से फाईल प्रस्तुत करने की क्षमता

- कार्यालय की फाईल्स एवं अन्य दस्तावेजों का जिम्मेदारी पूर्वक सही ढंग से रख-रखाव तथा प्रसंस्करण ज्ञान।

* रिसेप्शनिस्ट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर की योग्यताएं :-

- शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता: स्नातक उत्तीर्ण,

- उत्कृष्ट, मौखिक तथा लिखित संचार कौशल,

- वर्ड तथा डेटा प्रोसेसिंग क्षमता,

- दूर संचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, स्विच बोर्ड आदि) पर कार्य करने की क्षमता

* कार्यालय भृत्य हेतु योग्यताए:-

- कक्षा 8वीं उत्तीर्ण। हिन्दी भाषा को पढ़ने और लिखने की क्षमता।

नोट :- आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय आवेदक को उपरोक्त अनुसार दर्शित न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ताएं आवेदन की अंतिम तिथि तक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

6. सैलरी:

* कार्यालय सहायक:- 15,000/- से 20,000/- महीना 

* रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर:- 15,000/- से 17,000/- महीना 

* कार्यालय भृत्य:- 10,000/- से 12,000/- महीना 

7. आवेदन की प्रक्रिय:

* इच्छुक उम्मीदवार से ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे उम्मीदवार स्वयं अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय समय मे जमा करबा सकते है | 

कार्यालय पता :- 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला रतलाम 

पिन कोड - 457001

 महत्वपूर्ण लिंक:

 नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click Here

ऑफिशल वेबसाइट Click Here

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं