Breaking News

मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में रिक्त पदों को भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू |

मध्यप्रदेश के क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भोपाल हेतु पूर्णतः संविदा के आधार पर एसोसिएट (कानूनी) के पदों को भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन व ईमेल के माध्यम से आवेदन शुरू किये है इसके लिये 07 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते है |

मप्र. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तनविभाग भर्ती 2025 |

1. महत्वपूर्ण तारिक :

* आवेदन :- ऑफलाइन

* आवेदन चालू होने की तारिक :- 15 फरवरी 2025

* आवेदन की अंतिम तारीख :- 07 मार्च 2025 

2. भर्ती के लिये रिक्त पद :

* एसोसिएट (कानूनी)-A: 01 पद 

3. आवेदन शुल्क |

* सभी वर्ग के उम्मीदवारो के लिये नि शुल्क आवेदन |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा :

* आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |

5. शैक्षिक अर्हताएं :

* भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की डिग्री या कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए |

6. वेतन :

* चयनित उम्मीदवार को ₹40,000/- प्रति माह वेतन देय होगा |

7. सिलेक्शन :

* चयन इंटरव्यू के आधार पर |

* इंटरव्यू के लिए केवल शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा |

8. आवेदन कैसे करे :

* वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालयमें निकली भर्ती के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं क्या तो आवेदन फ्रॉम स्वयं या डाक के माध्यम से पते पर भिजवा सकते हैं या ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |

आवेदन भेजने का पता :

उप वन महानिदेशक (केंद्रीय), क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, केंद्रीय पर्यावरण भवन, लिंक रोड नंबर 3, ई-5, अरेरा कॉलोनी, भोपाल (म.प्र.) पिन: 462013

ईमेल: rowz.bpl-mef@nic.in

 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

ऑफिसियल वेबसाइट

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं