गृह पुलिस विभाग भोपाल मध्यप्रदेश विभाग के आर्गत प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, जिसके लिये 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते है |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन :- ऑफलाइन आवेदन
*आवेदन चालू होने की तारिक :- 13 फरवरी 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 28 फरवरी 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* प्रयोगशाला तकनीशियन: 08 पद
* प्रयोगशाला सहायक: 18 पद
3. आवेदन शुल्क :
* जनरल :- ₹200/-
* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी :- ₹100/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* पुरुषो की आयु 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और 40 से कम हो |
* महिला की आयु 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और 45 से कम हो |
5. शैक्षिक अर्हताएं :
* प्रयोगशाला तकनीशियन - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (स्नातक उपाधि) उत्तीर्ण होना चाहिये |
* प्रयोगशाला सहायक - म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल से या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से पुरानी पद्धति से विज्ञान विषयों में हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण होना जरुरी है |
6. वेतन :
* प्रयोगशाला तकनीशियन: ₹28,700 से 91,300/- तक प्रति माह (लेवल 7) के अनुसार वेतन देय होगा |
* प्रयोगशाला सहायक: ₹19,500 से 62,000/- तक प्रति माह (लेवल 4) के अनुसार वेतन देय होगा |
7. सिलेक्शन :
* प्रयोगशाला तकनीशियन : बीएससी के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, मेरिट के आधार पर शीर्ष 20 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा।
* प्रयोगशाला सहायक : 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, मेरिट के आधार पर शीर्ष 45 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा।
8. आवेदन कैसे करे |
* इच्छुक उम्मीदवार यदि गृह पुलिस विभाग में आवेदन करना चाहते है तो इसके लिये केवल ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे आपको ऑफलाइन आवेदन फ्रॉम भर कर सभी अबस्यक डाक्यूमेंट्स लगा कर निचे दिए गए पते पर 13 फरवरी 2025 से पहले स्वयं या डाक के माध्यम से भिजवा सकते है |
कार्यालय पता :
पुलिस मु.भोपाल, मध्यप्रदेश
पिन कोड: 462008
महत्वपूर्ण लिंक :
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें