Breaking News

मध्यप्रदेश पंचायत सचिब भर्ती 2025, मार्गदर्शता जारी |

मध्यप्रदेश पंचायत सचिब भर्ती 2025, मार्गदर्शता जारी |

मध्यप्रदेश पंचायत सचिब भर्ती 2025, मार्गदर्शता जारी |

1. महत्वपूर्ण तारिक :

* आवेदन :- ऑनलाइन

2. भर्ती के लिये रिक्त पद :

* ग्राम पंचायत सचिब 

3. आवेदन शुल्क :

* नि:शुल्क |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए | हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा :

* न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष |

5. शैक्षणिक व अन्य अर्हताएं :

* 10th, 12th पास 

* आवेदन करने वाले आवेदक को उस जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिए |

6. सिलेक्शन :

* उच्चतर माध्यमिक परीक्षा / उच्च माध्यमिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अनंतिम प्रवीण्य सूची तैयार की जाएगी और इस प्रकार तैयार सूची को जिला पंचायत के सूचना पटल तथा विभाग की वेबसाईट पर प्रदर्शित की जाएगी। प्रकाशन की तारीख से 07 कार्य दिवस की अवधि के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित चयन समिति इस प्रकार प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करेगी और 07 कार्य दिवस की अवधि के भीतर अंतिम चयन सूची तैयार करेगी और वह जिला पंचायत के सूचना पटल के साथ साथ विभाग की बेबसाईट पर प्रकाशित की जाएगी,

(ड) समान अंक होने पर जिसकी उम्र अधिक हो उसके प्राथमिकता दी जाएगी |

(च) किसी भी आवेदक को उसके मूल निवास अर्थात् गृह पंचायत में जाएगी। मूल निवास के प्रमाण के रुप में मतदाता सूची में नाम मान्य किया जायेगा |

7. आवेदन कैसे करें :

* आवेदक केवल विभाग के पंचायत दर्पण पोर्टल पर ही ऑनलाईन आवेदन करेगा। आवेदन प्रस्तुत करने के लिए विस्तृत प्रक्रिया तथा निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे। ऑनलाईन के सिवाय किसी अन्य प्रकार से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा |

 महत्वपूर्ण लिंक :

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड 

ऑफिसियल वेबसाइट 

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं