गृह मंत्रालय में ग्रेजुएट्स के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती |
गृह मंत्रालय (MHA) ने डायरेक्टरेट ऑफ कोऑर्डिनेशन पुलिस वायरलेस में असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन प्रकार :- ऑफलाइन आवेदन |
* आवेदन शुरू :- 04 मई 2024
* आवेदन अंतिम तारीख :- 22 जून 2024
2. रिक्त पद व संख्या:
* असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर (CY) - 08 पद
* असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर - 30 पद
* असिस्टेंट - 05 पद
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
3. आवेदन शुल्क:
• जनरल/OBC/EWS :- ₹0 ( नि:शुल्क )
* ST/SC :- ₹0 ( नि:शुल्क )
4. आयु सीमा:
* आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
5. शैक्षिक योग्यता:
* किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, या भौतिकी में से एक विषय के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री।
6. सैलरी:
* वेतन मैट्रिक्स लेवल 6, ₹35,400 - ₹1,12,400/- प्रति माह। ( पद के अनुसार अलग अलग मानदेय निर्धारित किया जायेगा )
7. आवेदन प्रक्रिया:
* आवेदन पत्र को भरकर, सभी आवश्यक दस्तावेज़ों की एक कॉपी संलग्न करके निम्नलिखित पते पर भेजें:
पता: द जॉइंट डायरेक्टर (Admn) DCPW (MHA)
ब्लॉक नंबर - 9, सीजीओ कॉम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003
आवेदन पत्र को 22 जून 2024, शाम 5 बजे से पहले भेजना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण: आवेदन ऑफलाइन ही करना होगा, और आवेदन को सही पते पर समय से भेजना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण लिंक:
आवेदन फार्म व नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click Here
ऑफिशल वेबसाइट Click Here
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें