Breaking News

जिला पुनर्वास केन्द्र के लिए संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू |

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु जिला पुनर्वास केन्द्र के लिए निम्नलिखित पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मण्डला में दिनांक 19/02/2024 तक सायं 5.00 बजे तक सादे लिफाफे में प्राप्त होना चाहिए। साक्षात्कार 05/03/2024 को आयोजित किया जाएगा।

जिला पुनर्वास केन्द्र के लिए संविदा पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू |

1. भर्ती पदों की सूची:

* क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट / पुनर्वास मनोचिकित्सक  

* वरिष्ठ फिजियोवेरापिस्ट / आक्यूपेशनल थेरापिस्ट  

* सीनियर प्रोस्थेटिस्ट / ऑर्थोटिस्ट  

* सीनियर स्पीच थेरापिस्ट / ऑडियोलाजिस्ट  

* प्रोस्थेटिस्ट ऑर्थोटिस्ट (टेक्नीशियन)  

* हियरिंग असिस्टेंट जूनियर / स्पीच थेरापिस्ट (इयर गोल्ड टेक्नीशियन)  

* मोविलिटी इन्स्ट्रक्टर  

* मल्टीपर्पज रिहेबिलिटेशन वर्कर  

* एकाउंटेंट कम स्टोर कीपर  

* अटेन्डेंट कम प्यून कम मैसेन्जर  

* वोकेशनल काउन्सलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट  

* ट्रांस डिसिप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर (एम.आर.)  

* एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर चौकीदार  

2. महत्वपूर्ण तिथियाँ:

* आवेदन प्रारंभ तिथि: 25 जनवरी 2024  

* आवेदन की अंतिम तिथि: 9 फरवरी 2024  

* साक्षात्कार तिथि: 05 मार्च 2024  

3. आवेदन शुल्क:

* नी:शुल्क (सभी उम्मीदवारों के लिए)

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा:

* न्यूनतम आयु:18 वर्ष (01/01/2024 के अनुसार)  

, • अधिकतम आयु:शासन के नियमानुसार  

•आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

5. शैक्षणिक योग्यता:

* प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएँ निर्धारित की गई हैं। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

6. सैलरी:

* नियुक्ति पर वेतन शासन द्वारा निर्धारित मानदेय के अनुसार दिया जाएगा।

7. चयन प्रक्रिया: 

* चयन मेरिट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

9. आवेदन कैसे करें:

आवेदक को आवेदन पत्र के साथ अपना पूर्ण पता लिखा हुआ रजिस्टर्ड डाक टिकट सहित लिफाफा एवं ई-मेल आईडी संलग्न करना अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

* आवेदन भेजनें का पता: 

- जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मण्डला में दिनांक 19/02/2024 तक सायं 5.00 बजे तक सादे लिफाफे में प्राप्त होना चाहिए।

अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

 महत्वपूर्ण लिंक:

 आवेदन व नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click Here

ऑफिशल वेबसाइट Click Here

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं