Breaking News

संचालक अस्पताल प्रशासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल भर्ती 2025 |

संचालक अस्पताल प्रशासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल भर्ती 2025 |
संचालक अस्पताल प्रशासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल भर्ती 2025 |
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑनलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 08 जुलाई 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 23 जुलाई 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* फार्मसिस्ट 
3. आवेदन शुल्क :
* नि:शुल्क |
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए | हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* आवेदक की न्युनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए |
5. शैक्षणिक अर्हताएं :
* भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ 10+2 (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
 * फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री होना आवश्यक है |
6. वेतन :
* डिप्लोमाधारी (अकुशल 12125/-)
* डिग्रीधारी (बी फार्मा अधकुशल 13121/-)
(एम फामी कुशल 14844/-
7 सिलेक्शन :
* योग्यता के आधार पर चयन किया जावेगा |
* समान अंक होने पर आवेदक के शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर चयन किया जावेगा। शैक्षणिक योग्यता में भी |
* समान अंक होने पर आवेदक की जन्मतिथि को देखा जावेगा |
8 आवेदन कैसे करें :
* इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय कलेक्टर जिला अलीराजपुर जारी दिनांक से 15 दिवस तक सायं 5.30 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप में प्राप्त |
* विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं होगा। डाक से विलंब से प्राप्त होने पर इस कार्यालय की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले तथा निर्धारित प्रारूप में आवेदन न होने पर एवं अपूर्ण पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा तथा आवेदन निरस्त माना जावेगा |
आवेदन का पता :
कार्यालय कलेक्टर, जिला अलीराजपुर म.प्र
 महत्वपूर्ण लिंक :
Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं