Breaking News

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती 2025 |

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जिला गुना में लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम हेतु संविदा आधार पर डिप्टी के असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर आवेदन ऑफ़लाइन आमंत्रित किया जा रहे हैं इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गए पते पर 12 मार्च 2025 से पहले भेज सकते हैं |

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत

 महत्वपूर्ण तारिक: 

* आवेदन :- ऑफलाइन आवेदन | 

* आवेदन चालू होने की तारिकa :- 25 फरवरी 2025

* आवेदन की अंतिम तारिक :- 12 मार्च 2025 

 भर्ती के लिये रिक्त पद :

* चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल- 01 पद

* डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल- 02 पद

* असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसेल- 03 पद

 आवेदन शुल्क:

 • सभी कैटिगरी के लिए निशुल्क आवेदन 

 आयु सीमा:

* 18 से 30 वर्ष के विच होनी चाहिये |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

 शैक्षिक अर्हताये :

* चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल:

- कम से कम 10 वर्षों तक आपराधिक कानून में अभ्यास,

- उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार क्षमताएं,

- आपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ,

- कंप्यूटर सिस्टम का ज्ञान, बेहतर होगा।

* डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल: 

- कम से कम 7 वर्षों तक आपराधिक कानून में अभ्यास,

- आपराधिक कानून की उत्कृष्ट समझ,

- उत्कृष्ट मौखिक एवं लिखित संचार क्षमताएं,

- कानूनी अनुसंधान में कौशल,

* असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसेल:

- सहायक कानूनी सहायता बचाव वकील के लिए योग्यता:.

- आपराधिक कानून में 0 से 3 वर्ष तक का अभ्यास।

- अच्छा मौखिक और लिखित संचार कौशल।

 वेतन :

* चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल:

₹70,000 से 1,00,000/- प्रति माह 

* डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस कांउसेल

₹50,000 से 75,000/- प्रति माह 

* असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कांउसेल

* 25,000 से 45,000/- प्रति माह 

 सिलेक्शन :

* शैक्षणिक योग्यता में क्वालिफिकेशन के आधार पर चयन किया जाएगा | 

 आवेदन कैसे करे :

* इस भर्ती के लिये केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे उम्मीदवार स्वयं या डाक के माध्यम से आवेदन फ्रॉम पते पर भिजवा सकते हैं |

कार्यालय का पता:

पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों सहित 

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर गुना

 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफलाइन आवेदन व नोटिफिकेशन  डाउनलोड करें 

ऑफिसियल वेबसाइट 

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं