Breaking News

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड अप्रेंटिसशिप के विभिन क्षेत्र में भार्ति का नोटीफिकेशन जारी |

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Power Generating Company) में अप्रेंटिसशिप के क्षेत्र में काम सिखने के लिए इच्छुक उम्मीदवार यदि पात्रता रखते हैं तो वह अपना ऑफलाइन आवेदन नीचे दिए गए पते पर भेज सकते हैं |

संजय गांधी ताप विद्युत गृह, बिरसिंहपुर (SGTPS) - अप्रेंटिस वेकेंसी 2024 |

1. महत्वपूर्ण तारिक: 

* आवेदन प्रकार :- ऑफलाइन आवेदन | 

* आवेदन चालू होने की तारिक :- 20 नवम्बर 2024

* आवेदन की अंतिम तारीख :- 02 दिसम्बर 2024

2. भर्ती के लिए रिक्त पद:

* मैकेनिकल इंजीनियर

* इलेक्ट्रीकल इंजीनियर

* इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन

कुल पद: 29 पद

3. आवेदन शुल्क:

* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य :- ₹0/-

* एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी :- ₹0/- 

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा:

* आयुष 18 वर्ष कम व अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

* एसटी/एससी/ओबीसी उम्मीदवारों को सरकारी नियम नुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी |

5. शैक्षिक अर्हताये:

* ग्रेजुएट,टेकनीशियन अप्रेंटिस: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री।

6. वेतन मान:

* ग्रेजुएट अप्रेंटिस को ₹9,000/- प्रति माह वेतम दिया जायेगा |

* टेकनीशियन अप्रेंटिस को ₹8,000/- प्रति माह माह वेतन दिया जायेगा |

7. सिलेक्शन:

* उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एक्सपीरियंस के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी |

8. आवेदन कैसे करे:

* यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं और अगर आप पात्रता रखते हैं तो या तो आप खुद जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं या फिर डाक के माध्यम से आवेदन भिजवा सकते हैं |

आवेदन पत्र में सभी दस्तावेज़ की कॉपी लगा कर इसे निचे निये गए पते पर भेजें:

आवेदन भेजनें का पता |

कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण),

संजय गांधी ताप विद्युत गृह,

म.प्र.पॉ.जन.कंपनी, जिला उमरिया (म.प्र.)

पिन - 484551

आवेदन पत्र में कोई त्रुटि या असत्य जानकारी पाई गई तो आवेदन को पर ध्यान नहीं दिया जाएगा |

महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफलाइन फ्रॉम व ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे ऑफिशल लिंक

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं