Breaking News

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी 2025 |

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने विभिन्न  संविदा पदों पर भर्ती की जानी है, भर्ती के तहत सीनियर कंसल्टेंट (कम्युनिकेशन), एग्जीक्यूटिव (ग्राफिक्स) और एग्जीक्यूटिव (कंटेंट एंड सोशल मीडिया) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है, इच्छुक उमीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | भर्ती से संवन्धित अधिक जानकारी https://iwai.nic.in पर भी देख सकते है |

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण में सीनियर कंसल्टेंट समेत अन्य पदों पर निकली  भर्ती |

1. महत्वपूर्ण तारिक :

* आवेदन :- ऑफलाइन

* आवेदन चालू होने की तारिक :- 20 मई 2024

* आवेदन की अंतिम तारीख :- 19 जून 2024

2. भर्ती के लिये रिक्त पद :

* वरिष्ठ सलाहकार (संचार)

* कार्यकारी (ग्राफिक्स)

* कार्यकारी (सामग्री और सोशल मीडिया

3. आवेदन शुल्क :

* सभी वर्गों के उम्मीदवार के लिए नि:शुल्क आवेदन |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ] 

4. आयु सीमा :

* सीनियर कंसल्टेंट के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष से अधिक |

* एग्जीक्यूटिव पदों के लिए न्यूनतम आयु 22 वर्ष से अधिक |

* अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 63 वर्ष से कम होनी चाहिये |

5. शैक्षिक अर्हताएं :

* वरिष्ठ सलाहकार (संचार):

- मास कम्यूनिकेशन/जर्नलिज्म में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा और कम से कम 15 वर्षों का अनुभव भी साथ में होना चाहिये |

* कार्यकारी (ग्राफिक्स):

- संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री किसी भी सब्जेक्ट में |

- कार्यकारी (सामग्री और सोशल मीडिया):

- संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री स्टीम में |

6. वेतन :

* वरिष्ठ सलाहकार (संचार) को ₹1,25,000 से 1,50,000/- तक प्रति माह वेतन दिया जायेगा |

* कार्यकारी (ग्राफिक्स) और कार्यकारी (सामग्री और सोशल मीडिया) को ₹50,000 से 65,000/- तक प्रति माह वेतन दिया जायेगा |

8 सिलेक्शन :

* वाक इन-इंटरव्यू 

7. आवेदन कैसे करें :

* IWAI में निकली भर्ती में केवल ऑफलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे उम्मीदवार स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन फार्म को कार्यालय के पत्ते पर 19 जून 2024 से पहले जमा करवा सकते हैं |

कार्यालय का पता :

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)

(बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार)

प्रधान कार्यालय, ए-13, सेक्टर-1, नोएडा, उत्तर प्रदेश-201301

 महत्वपूर्ण लिंक :

ऑफलाइन आवेदन व नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें 

ऑफिसियल वेबसाइट

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं