Breaking News

गुजरात हाई कोर्ट (GHC) ने 22 मई 2024 को विभिन्न पदों की पूर्ति के लिये भर्ती का नोटिफिकेशन कर दिया है |

गुजरात हाई कोर्ट (GHC) ने 22 मई 2024 को विभिन्न पदों की पूर्ति के लिये भर्ती का नोटिफिकेशन कर दिया है, कुल रिक्त 1317 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं, स्टेनोग्राफर, उप अनुभाग अधिकारी, कंप्युटर ऑपरेटर, ड्राइवर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, गुजराती स्टेनोग्राफर (ग्रेड II और III), प्रॉसेस सर्वर आदि शामिल हैं, उमीदवार को आवेदन 15 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

गुजरात हाई कोर्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी |

1. महत्वपूर्ण तारिक :

* आवेदन :- ऑनलाइन

* आवेदन चालू होने की तारिक :- 21 मई 2024

* आवेदन की अंतिम तारीख :- 15 जून 2024

2. भर्ती के लिये रिक्त पद :8

* स्टेनोग्राफर

* उप अनुभाग अधिकारी

* कंप्युटर ऑपरेटर

* ड्राइवर

* कोर्ट अटेंडेंट

* कोर्ट मैनेजर

3. आवेदन शुल्क :

* 1000₹, 1500₹, 2500₹ (पद के अनुसार) अलग अलग आवेदन शुल्क रहेगा |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ] 

4. आयु सीमा :

* उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए | 

*  SC/ST/EWS कैटेगरी और महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।

7. शैक्षणिक अर्हताएं :

स्टेनोग्राफर -

* किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिये |

* ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट |

* ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड होना चाहिये |

उप अनुभाग अधिकारी (DSO) -

* किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 10वीं या 12वीं क्लास इंग्लिश सब्जेक्ट से पास होना जरूरी है |

कोर्ट मैनेजर -

* भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए |

6. वेतन :

* इंग्लिश स्टेनोग्राफर को ₹39,900-1,26,600/- तक प्रति माह वेतन देय होगा |

* कंप्युटर ऑपरेटर को ₹19,900-63,200/- तक प्रति माह ववतन देय होगा |

* कोर्ट मैनेजर को ₹56,100/- प्रति माह वेतन देय होगा |

7 सिलेक्शन :

* लिखित टेस्ट 

* मौखिक इंटरव्यू 

8 आवेदन कैसे करें :

* गुजरात हाई कोर्ट में निकली भर्ती के लिए यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन इस शिकार किए जाएंगे पत्र इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2024 तक पहले आवेदन कर सकते हैं, आवेदन hc-ojas.gujarat.gov.in/ वेवसाईट पर जाकर kr सकते है |

 महत्वपूर्ण लिंक :

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड 

ऑफिसियल वेबसाइट

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं