IBPS ने एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सहित 310 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती 2025 |
IBPS ने एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर सहित 310 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती 2025|
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑनलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 01 जुलाई 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 21 जुलाई 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* आईटी अधिकारी (स्केल I)
* कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I)
* Rajbhasha Adhikari (Scale I)
* विधि अधिकारी (स्केल I)
* मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल I)
* मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)
3. आवेदन शुल्क :
* एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹175/- रुपये (जीएसटी सहित)।
* अन्य सभी वर्ग के लिए ₹850/- रु. (जीएसटी सहित)
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए | हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिये |
* अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 5 साल की व ओबीसी को 3 साल की छूट आयु सीमा मे दी जायेगी |
5. शैक्षणिक अर्हताएं :
* मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन आदि में चार साल की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री |
6. वेतन :
* ₹48,480 से ₹85,920/- रुपए प्रतिमाह वेतन देय होगा |
7 सिलेक्शन :
* प्रीलिम्स एग्जाम
* मेन्स एग्जाम
* इंटरव्यू
8 आवेदन कैसे करें :
* उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन नीचे दी गई वेबसाइट के माध्यम से करना होगा |
महत्वपूर्ण लिंक :
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें