मध्य प्रदेश शासकीय महाविद्यालय विभिन्न पदों पर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी |
मध्य प्रदेश शासकीय महाविद्यालय विभिन्न पदों पर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी |
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑफलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 09 जुलाई 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 23 जुलाई 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
1 पद शुक्लयजुर्वेद (पौरोहित्य)
1 पद नव्यव्याकरण
2 पद प्राचीन व्याकरण
1 पद फलित ज्योतिष
2 पद सिद्धांत ज्योतिष
1 पद ज्योतिर्विज्ञान
1 पद वास्तुशास्त्र
1 पद संस्कृत साहित्य
1 पद न्याय दर्शन
2 पद अद्वैत वेदान्त दर्शन
1 पद शास्त्री + शिक्षाशास्त्री
1 पद योग शास्त्र
2 पद योगविज्ञान
1 पद विशिष्ट संस्कृत
1 पद हिन्दी
2 पद अंग्रेजी
3 पद संगणक (PGDCA)
4 पद क्रीडा (B.P.E.S.)
3 पद आवेदन शुल्क :
4. आयु सीमा :
* इच्छुक अभ्यर्थी को 2000 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mpsvv.ac.in पर जाकर भुगतान विकल्प का चयन कर शुल्क जमा करना होगा तथा उसकी रसीद आवेदन पत्र के साथ प्रेषित करनी होगी |
* शुल्क दिनांक 23.07.2025 तक डिजिटल जमा करना अनिवार्य होगा |
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए | हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
5. शैक्षणिक अर्हताएं :
* पद के समकक्ष योग्यता होनी चाहिए |
6. वेतन :
* आमन्त्रित अतिथि विद्वान (पूर्णकालिक) को कार्य संतोषजनक होने पर मासिक रूपये 40,500/- देय होगा। क दिवस में अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित दिवस का मानदेय प्रदेय नहीं होगा |
* अंशकालीन अतिथि विद्वान को रूपये 500/- प्रति कालांश की दर से भुगतान किया जाएगा |
7 सिलेक्शन :
* प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण करने के उपरांत अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी की जायेगी। तदनुसार पात्र अभ्यर्थियों को विषय विशेषज्ञों के समक्ष चर्चा हेतु आमन्त्रित किया जायेगा। तदनुसार पैनल बनाया जाएगा |
8 आवेदन कैसे करें :
* इच्छुक अभ्यर्थी को संलग्न प्रोफार्मा (अतिथि विद्वान हेतु आवेदन पत्र) में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ स्वयं का बायोडाटा तथा अपेक्षित सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को स्कैन करके उसकी पीडीएफ बनायें तथा शुल्क रसीद दिनांक 23.07.2025 तक इमेल recruitment.mpsvv@gmail.com पर ईमेल करना अनिवार्य होगा तथा हार्ड कॉपी (स्वसत्यापित) साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने पर साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण लिंक :
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें