मध्यप्रदेश IISER भोपाल भर्ती न्यू वैकेंसी 2025, ऑफलाइन आवेदन नि:शुल्क |
मध्यप्रदेश IISER भोपाल भर्ती न्यू वैकेंसी 2025, ऑफलाइन आवेदन नि:शुल्क |
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑनलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 06 जून 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 27 जून 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* परियोजना सहायक सुरक्षा अधिकारी :- 03 पद
* प्रोजेक्ट लैब सहायक :- 01 पद
* परियोजना कार्यालय सहायक :- 01 पद
* परियोजना तकनीकी अधिकार :- 01 पद
* परियोजना सुरक्षा अधिकारी :- 01 पद
* प्रोजेक्ट सहायक सिस्टम इंजीनियर (लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर) :- 01 पद
3. आवेदन शुल्क :
* नि:शुल्क |
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए | हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक व अधिकतम 40 से कम होना चाहिये |
5. शैक्षणिक अर्हताएं :
* परियोजना सहायक सुरक्षा अधिकारी
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री
* प्रोजेक्ट लैब सहायक
- विज्ञान में स्नातक की डिग्री
* परियोजना कार्यालय सहायक
- स्नातक (बी.एससी./बी.ए./बी. कॉम/बीबीएआईबीसीए) या समकक्ष प्राकृतिक विज्ञान या इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में एम.एससी./एम.टेक. के साथ पीएच.डी.
* परियोजना तकनीकी अधिकार
- स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री
* परियोजना सुरक्षा अधिकारी
- स्नातकोत्तर या समकक्ष डिग्री
* प्रोजेक्ट सहायक सिस्टम इंजीनियर (लिनक्स एडमिनिस्ट्रेटर)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीई/बीटेक (कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी, ईई, ईसी)/एमसीए/एमएससी सीएस, आईटी)
6. वेतन :
* पद व योग्यता के अनुसार ₹30000 से ₹80000/- प्रति माह देय होगा |
7 सिलेक्शन :
* डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
* इंटरव्यू
8 आवेदन कैसे करें :
* उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन स्वयं या डाक के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर 27 जून 2025 से पहले भिजवाने होंगे इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा |
आवेदन का पता :-
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान भोपाल, भोपाल बाईपास रोड, भौरी, भोपाल - 462066
महत्वपूर्ण लिंक :
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें