मध्यप्रदेश डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है |
मध्यप्रदेश डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, यदि आप भी योग्यता रखते है तो विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट https://dhsgsunt.samarth.edu.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र को भर कर, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी सहायक दस्तावेजों की स्वयं-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ स्पीड / डाक के माध्यम से जमा करना होगा |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन प्रकार :- ऑनलाइन, ऑनलाइन आवेदन |
* आवेदन शुरू :- 01 फरवरी 2025
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 02 मार्च 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* अनुभाग अधिकारी
* निजी सचिव
* सुरक्षा अधिकारी
* सहायक
* निजी सहायक
* जूनियर इंजीनियर (सिविल)
* अर्ध पेशेवर
* सहायक
* सुरक्षा निरीक्षक
* तकनीकी सहायक
* अपर डिवीजन क्लर्क
* प्रयोगशाला सहायक
* अवर श्रेणी लिपिक
* हिंदी टाइपिस्ट
* चालक
* खाना बनाना
* मल्टी-टास्किंग स्टाफ
* प्रयोगशाला परिचर
* पुस्तकालय परिचारक
रिक्त पद :- 192
3. आवेदन शुल्क :
* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य ₹1000/-
* एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी/महिलाएं ₹500/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें