Breaking News

विद्युत विभाग राजस्थान की ओर से जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट्री के पदों के लिए 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

विद्युत विभाग राजस्थान की ओर से जूनियर इंजीनियर और जूनियर केमिस्ट्री के पदों की पूर्ति हेतु नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, यदि आप निम्न पदों पर पात्रता रखते है तो अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, विद्युत विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर |

राजस्थान विद्युत विभाग भर्ती नोटिफिकेशन जारी 2025 |

1. महत्वपूर्ण तारिक : 

* आवेदन :- ऑनलाइन आवेदन 

* आवेदन शुरू :- 30 जनवरी 2025

* आवेदन की अंतिम तारीख :- 20 फरवरी 2025

2. भर्ती के लिये रिक्त पद व संख्या :

* जूनिर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 228 पद 

* जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल): 25 पद 

* जूनियर इंजीनियर (सी एंड आई/कम्युनिकेशन): 11 पद 

* जूनियर इंजीनियर (फायर एंड सेफ्टी): 02 पद 

* जूनियर केमिस्ट: 05 पद 

3. आवेदन शुल्क :

* सभी उम्मीदवारो के लिये नि:शुल्क आवेदन |

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा :

* उमीदवार की आयु 18 वर्ष व अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये |

* आरक्षित श्रेणीयों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी |

5. शैक्षिक अर्हताएं :

* संबंधित क्षेत्र में फुल टाइम 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है।

6. वेतन :

* लेवल-10 के अनुसार ₹33,800/- प्रति माह साथ ही अन्य भत्ते भी देय होंगे |

7. सिलेक्शन :

* रिटन एग्जाम के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |

8. आवेदन कैसे कर :

* यदि आप विद्युत विभाग में निकली भर्ती के पदों की क्वालिफिकेशन रखते हैं तो आप राजस्थान विद्युत विभाग के ऑफिसियल वेबसाइटenergy.rajasthan.gov.in/home पर जाकर जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपना आवेदन कर सकते है |

 महत्वपूर्ण लिंक:

ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

ऑफिसियल वेबसाइट

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं