मध्यप्रदेश AIIMS प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती |
मध्यप्रदेश एम्स प्रोजेक्ट भर्ती के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोजेक्ट अस्सिटेंट, टेक्निकल सपोर्ट, मल्टी टास्किंग वर्क एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, इन पदों के लिए उम्मीदवार को कोई ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन नहीं करना है उम्मीदवार को 28 जनवरी 2025 को आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना हैं। यदि उम्मीदवार इन पदों की पात्रता रखता है |
1. आवेदन प्रकार :- ऑफलाइन आवेदन |
2. भर्ती के चिन्हित पद व संख्या:
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट: 1 पद
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट: 1 पद
* सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट: 1 पद
* प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट: 1 पद
* कंप्यूटर ऑपरेटर: 2 पद
* मल्टी टास्क वर्कर: 2 पद
3. आवेदन शुल्क:
• जनरल/OBC/EWS :- ₹0 ( नि:शुल्क )
* ST/SC :- ₹0 ( नि:शुल्क )
4. आयु सीमा:
* • न्यूनतम आयुः 23 वर्ष
* अधिकतम आयुः प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट 40 वर्ष, अन्य सभी पदों के लिए 35 वर्ष
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
5. शैक्षिक योग्यता:
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट
- MBBS/BVSC/BDS + 3 साल का
- अनुभव/MBBS/BVSC/BDS + MPH/PhD/MBBS/BVSC/B DS + पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री।
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट
- माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (60% अंक) / माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (50% अंक) + PhD in Microbiology
* सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंटः
- माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (60% अंक) / माइक्रोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन (50% अंक) + PhD in Microbiology
* प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्टः
- 3 साल का ग्रेजुएशन डिग्री (BMLT) + 3 साल का अनुभव/PG (MSC in MTL)/MSC in Microbiology
* कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटरः
- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री एवं संबंधित कार्य का अनुभव
* मल्टी टास्क वर्करः
- अभ्यर्थी कक्षा 10वीं पास होना चाहिए
6. सैलरी:
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट:
- 80,000+ 20% HRA (ICMR मानदंडों के अनुसार स्वीकार्य वेतन वृद्धि)
* प्रोजेक्ट रिसर्च साइंटिस्ट:
- 56,000+ 20% HRA (ICMR मानदंडों के अनुसार स्वीकार्य वेतन वृद्धि)
* सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट:
- रु. 30,600/- प्रति माह (समेकित)
* प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट:
- 28,000+20% HRA (ICMR मानदंडों के अनुसार स्वीकार्य वेतन वृद्धि)
* कंप्यूटर ऑपरेटर:
- रु.29,200/- प्रति माह
* मल्टी टास्क वर्कर:
- रु. 26,800/- प्रति माह
7. आवेदन की प्रक्रिय:
* इन पदों के लिए ऑफ़लाइन माध्यम से साक्षात्कार तिथि 28-01-2025 के दिन इच्छुक उम्मीदवार को उपस्थित होना डाक्यूमेंट्स के साथ |
नोट. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन |
इंटरव्यू देने का पता:
* मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग ग्राउंड फ्लोर साकेत नगर
माइक्रोबायोलॉजी विभाग
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल
भोपाल-462020 (मप्र)।
महत्वपूर्ण लिंक:
नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click Here
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें