मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत सचिव भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी |
छतरपुर जिले में दिव्यांगजनों के लिए चिन्हांकित ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किए जाने हेतु निर्धारित अर्हता एवं शर्तों के अनुसार दिनांक 17.01.2025 तक आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्र एवं अभिलेखों की सत्यापित प्रति के साथ जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर में कार्यालयीन समय पर व्यक्तिगत अथवा डाक द्वारा आवेदन कर सकते है |
1. महत्वपूर्ण तारिक:
* आवेदन प्रकार :- ऑफलाइन आवेदन |
* आवेदन शुरू :- 25 दिसंबर 2024
* आवेदन अंतिम तारीख :- 17 जनवरी 2025
2. भर्ती के चिन्हित पद:
* ग्राम पंचायत सचिव |
3. आवेदन शुल्क:
• जनरल/OBC/EWS :- ₹0 ( नि:शुल्क )
* ST/SC :- ₹0 ( नि:शुल्क )
4. आयु सीमा:
* आवेदक ने 21 वर्ष आयु पूर्ण कर ली हो एवं ठीक बाद आने वाले जनवरी के प्रथम दिन को 35 वर्ष से अधिक न हो।
* अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्तजन तथा महिला अभ्यर्थियों को शासन निर्देशानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जावेगी।
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
5. शैक्षिक योग्यता:
* निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
* आवेदक को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय अथवा मुक्त विश्वविद्यालय का कम्प्यूटर डिग्री/डिप्लोमा (कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण) होना अनिवार्य है।
* प्राप्त आवेदनों की जांच के पश्चात् प्रचलित नियमों के अनुसार हायर सेकेण्ड्री में प्राप्त अंकों की 9 प्रतिशतता के कुल योग के आधार पर प्रवर्गवार अवरोहीकम में मेरिट सूची तैयार की जायेगी तथा मध्य प्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव और सेवा की शर्ते) नियम 2011 एवं शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत चयन किया जायेगा।
6. सैलरी:
* ग्राम पंचायत सचिव रूपए 10000/- (दस हजार रूपए मात्र) प्रतिमाह मानदेय पर 02 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर की जावेगी। 02 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूर्ण करने पर नियमित वेतनमान रूपए 5200-20200+1900 ग्रेड वेतन देय होगा |
7. चयन प्रक्रिया :
* आवेदक को ग्राम पंचायत सचिव भर्ती एवं शर्तें नियम 2011 अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर की जायेगी।
8. आवेदन की प्रक्रिया :
* उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा डाक के माध्यम से खुद को कार्यालय में जाकर जमा करना होगा |
* आवेदन भेजने का पता :
जिला पंचायत कार्यालय छतरपुर
पिनकोड : 471001
महत्वपूर्ण लिंक:
आवेदन फ्रॉम व नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें Click Here
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें