जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने विभिन पदों पर निकली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 2025 |
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा नोटिफिकेशन के अनुसार धान की किस्म का विकास परियोजना के तहत विभिन्न पदों को वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम भरा जाएगा, उम्मीदवार को कोई आवेदन करने की जरूरत नहीं है दी गई तारीख पर आपको सीधे इंटरव्यू देने के लिये आना है, व जरूरी डाक्यूमेंट्स अपने साथ लाये |
* साक्षात्कार की तारिक :
* रिसर्च एसोसिएट: 7 जनवरी 2025
* सीनियर रिसर्च फेलो: 8 जनवरी 2025
* यंग प्रोफेशनल्स: 21 जनवरी 2025
* फील्ड असिस्टेंट: 22 जनवरी 2025
2. भर्ती के लिये रिक्त पद व सख्या :
* रिसर्च एसोसिएट: 04 पद
* सीनियर रिसर्च फेलो: 11 पद
* यंग प्रोफेशनल्स: 03 पद
* फील्ड असिस्टेंट: 10 पद
3. आवेदन शुल्क :
• सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क का आवेदन |
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* आयु 18 साल से कम व अधिकतम आयु सीमा 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिये |
5. शैक्षिक अर्हताये :
* कृषि/बागवानी में मास्टर डिग्री |
* कृषि में स्नातक डिग्री (1 डिवीजन या 60% अंक ) योग्यता और 2 साल का अनुभव होना चाहिए |
* बीकॉम, कंप्यूटर ज्ञान, 12वीं पास होना चाहिये |
6. वेतन :
* रिसर्च एसोसिएट्स और सीनियर रिसर्च फेलो को प्रति माह ₹30,000/- वेतन दिया जायेगा |
* फील्ड असिस्टेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को प्रति माह ₹18,000/- वेतन दिया जायेगा |
7. आवेदन कैसे करे :
* साक्षात्कार में साथ में आवेदन पत्र, दस्तावेज़, पासपोर्ट साइज की फोटो और ₹100 का डीडी (गैर-वापसी योग्य) लेकर इंटरव्यू में आना है |
* साक्षात्कार का स्थान:
समय: सुबह 9:30 बजे से
डीन कार्यालय, कृषि महाविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर-482004
महत्वपूर्ण लिंक:
ऑफलाइन फ्रॉम व नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें