Breaking News

दूरसंचार विभाग ने ग्रुप 'B' के तहत सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली गई है |

दूरसंचार विभाग ने ग्रुप 'B' के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों पर भर के विभिन्न शहरो में भर्ती निकली है। पदों की संख्या व शहरो की जानकारी निचे दी गई है, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन दूरसंचार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dot.gov.in पर जा कर कर सकते है |

दूरसंचार विभाग द्वारा टीईएस ग्रुप 'B' के तहत सब डिविजनल इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली गई है

1. महत्वपूर्ण तारिक: 

* आवेदन  :- ऑनलाइन आवेदन | 

* आवेदन चालू होने की तारिक :- 14 नवंबर 2024

* आवेदन की अंतिम तारिक :- 26 दिसंबर 2024

2. पदों की जानकारी:

* पद का नाम: डिविजनल इंजीनियर

* इन शहरों में होंगी भर्ती :

- अहमदाबाद: 03 पद

- नई दिल्ली: 22 पद

- एर्नाकुलम: 01 पद

- गंगटोक: 01 पद

- गुवाहाटी: 01 पद

- जम्मू: 02 पद

- कोलकाता: 04 पद

- मेरठ: 02 पद

- मुंबई: 04 पद

- नागपुर: 02 पद

- शिलांग: 03 पद

- शिमला: 02 पद

- सिकंदराबाद: 01 पद

3. आवेदन शुल्क:

* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य: ₹0/-

* एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी: ₹0/- 

घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |

हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |

व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]

4. आयु सीमा:

* आयु सीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये | 

* अनारक्षित वर्ग को आयु सीमा में निर्देश अनुसार छुट दी जाएगी |

5. शैक्षिक अर्हताये :

* मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री।

6. सैलरी:

* चयनित उम्मीदवार को ₹47,600 - ₹1,51,100 प्रति माह वेतन दिया जायेगा |

7. सिलेक्शन :

* इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जायेगा | 

8. आवेदन कैसे करे :

* उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आपको सभी दूरसंचार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट dot.gov.in पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करते समय सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे व निर्धारित आकर में उसके बाद आपको आवेदन सबमिट कर सकते है |

महत्वपूर्ण लिंक:

 ऑफिसयाल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें 

ऑफिसयाल वेबसाइट

Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं