पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 47 पद पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है, 06 नवंबर 2024 तक कर सकेगे आवेदन |
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 47 पद पर भर्ती के लिये नोटिफिकेशन जारी किया है, यदि आप भी इस भर्ती के लिये पात्र रखते है तो इस्ल्ये लिये आप 06 नवंबर 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है |
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑनलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 16 अक्टूबर 2024
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 06 नवंबर 2024
2. कैटिगरी बाइज भर्ती के लिये रिक्त पद व संख्या :
* जनरल कैटेगरी: 21 पद
* एससी: 07 पद
* एसटी: 03 पद
* ओबीसी: 12 पद
* ईडब्ल्यूएस: 04 पद
3. आवेदन शुल्क :
* ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/सामान्य/एसटी/पीडब्ल्यूडी/एससी: ₹500/-
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* अधिकतम आयु: 28 वर्ष
* ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
* एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
5. शैक्षिक अर्हताएं :
* मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) या समकक्ष डिग्री होना चाहिये |
* ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक के साथ पासआउट होना चाहिये |
* गेट 2024 का वैध स्कोर कार्ड होंना अनिवार्य है |
6. वेतन :
* प्रशिक्षण अवधि के दौरान: 30,000-1,20,000/- रुपये (12% मूल वेतन) हीं दिया जायेगा |
* प्रशिक्षण के बाद सहायक अभियंता के रूप में 30,000-1,20,000/- रुपये वेतन दिया जायेगा |
* कैटेगरी के अनुसार सर्विस बॉन्ड :
- सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 5 लाख रुपये का बॉन्ड।
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए: 2.5 लाख रुपये का बॉन्ड।
7 सिलेक्शन :
* बाक इन-इंटरव्यू
* डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
8 आवेदन कैसे करे :
* पावर ग्रिड में निकली भर्ती के संबंध में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पावर ग्रिड की ऑफिसियल वेबसाइट www.powergrid.in/hi पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा, मांगी गई सभी जरुरी जानकारी डालने के बाद आवेदन फीस पे करने के बाद फ्रॉम फाइनल सबमिट हो जायेगा |
महत्वपूर्ण लिंक :
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
Join WhatsApp Group - CLICK HERE

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें