नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) की ओर से इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है, उम्मीदवार 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है |
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) की ओर से इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट तारिक 15 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है, इ च्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है |
1. महत्वपूर्ण तारिक :
* आवेदन :- ऑनलाइन
* आवेदन चालू होने की तारिक :- 20 मार्च 2024
* आवेदन की अंतिम तारीख :- 15 जून 2024
2. भर्ती के लिये रिक्त पद :
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस / एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम)
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस (खान एवं खान सहायता सेवाएं)
* कुल रिक्त पद : 239
3. आवेदन शुल्क :
* सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क आवेदन |
घर बैठे भारत की हर छोटी बड़ी सरकारी व प्राइवेट भर्तियां व सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए |
हमारे व्हाट्सप्प नंबर +917970191098 ( पहले नंबर को Gournews24.in के नाम से सेव कर ) अपने जिले का नाम लिखकर व्हाट्सप्प पर मैसेज भेजे |
व्हाट्सप्प पर जुडने के लिए [ क्लिक करें ]
4. आयु सीमा :
* सामान्य/ईडब्ल्यूएस: 37 वर्ष होनी चाहिये |
* ओबीसी (एनसीएल): 40 वर्ष वर्ष होनी चाहिये |
* एससी/एसटी: 42 वर्ष व (सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी )
5. शैक्षिक अर्हताएं :
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस / एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम): इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिये |
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस (खान एवं खान सहायता सेवाएं): 10वीं पास + ITI या NAC (नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) होना चाहिये |
6. वेतन :
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस / एसएमई और तकनीकी (ओ एंड एम): प्रथम वर्ष में ₹18,000, दूसरे वर्ष में ₹20,000, तीसरे वर्ष में ₹22,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा |
* इंडस्ट्रियल अप्रेंटिस (खान एवं खान सहायता सेवाएं): प्रथम वर्ष में ₹14,000, दूसरे वर्ष में ₹16,000, तीसरे वर्ष में ₹18,000 प्रति माह वेतन दिया जायेगा |
7 सिलेक्शन :
* लिखित टेस्ट
8 आवेदन कैसे करें :
* नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन www.nlcindia.in/new_वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है |
महत्वपूर्ण लिंक :
ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट महत्वपूर्ण लिंक :
Join WhatsApp Group - CLICK HERE
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें